Homeराज्यराजस्थानसमीक्षा बैठक के दौरान आपस में उलझे कांग्रेस कार्यकर्ता

समीक्षा बैठक के दौरान आपस में उलझे कांग्रेस कार्यकर्ता

बीकानेर। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की समीक्षा बैठक में तीन पूर्व कैबिनेट मंत्रियों के मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल समीक्षा बैठक में अपना संबोधन दे रहे थे, तभी लूणकरणसर से कांग्रेस के टिकट पर हाल ही में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके राजेंद्र मूंड के समर्थकों ने बेनीवाल को कांग्रेस प्रत्याशी को हराने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए। विरोध को भांपते हुए वीरेन्द्र बेनीवाल कुछ देर चुप्पी साध ली। इस दौरान वीरेंद्र बेनीवाल और राजेंद्र मूंड के समर्थक काफी देर तक आपस में उलझते दिखे।

दरअसल पीसीसी के निर्देशानुसार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के आम चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे गोविंदराम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी सहित पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की मौजूदगी में समीक्षा बैठक चल रही थी। बैठक में वीरेंद्र बेनीवाल अपना संबोधन देने के लिए जैसे ही मंच की तरफ जाने लगे, वहां मौजूद राजेंद्र मूंड के समर्थकों ने बेनीवाल का विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद मूंड और बेनीवाल के समर्थकों के बीच में नोंकझोंक शुरू हो गई। इस समीक्षा बैठक में गहलोत सरकार में कैबिनेट के तीन पूर्व मंत्री मौजूद होने के बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आपस में उलझना हैरान करने वाला है।

हंगामे की वजह को लेकर बताया जा रहा है कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वीरेंद्र बेनीवाल का टिकट काटकर राजेंद्र मुंड को प्रत्याशी बनाया था। पार्टी के इस फैसले के बाद पूर्व विधायक वीरेंद्र बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंक दी थी। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र मूंड भाजपा के सुमित गोदारा से मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे, जिसे लेकर मूंड समर्थकों में नाराजगी है और इसी को बैठक में हंगामे की वजह बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe