Homeराज्यराजस्थानकरौली में कार और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत, 9 लोगों...

करौली में कार और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत, 9 लोगों की मौत, 4 घायल

करौली। राजस्थान के करौली में सोमवार शाम करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास कार और तेज रफ़्तार ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में 2 बच्चों और 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए। हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

दोनों वाहनों के टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को करौली जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से गंभीर घायल महिला का जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कलक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय मौके पर स्थल पर पहुंचे एवं राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली।

करौली जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. रामकेश मीणा ने बताया अस्पताल लाए गए 13 लोग लोगों में से आठ की मौत हो चुकी थी, वहीं एक की गर्दन टेढ़ी और हैड इंजरी थी। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। चार लोगों का अभी इलाज चल रहा है। इनमें एक महिला की हालत गंभीर है। हादसे के बाद बोलेरो सवार लोगों के शव सड़क पर बिखर गए। आसपास के लोगों ने बोलेरो को सीधा करके घायलों को निकाला। एक बच्चे और 2 महिलाओं समेत चार लोगों के शव पुलिस के ट्रक से करौली अस्पताल की मोर्चरी लेकर गए।

एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया बोलेरो पर मध्य प्रदेश का नंबर है। मृतकों की तलाशी लेने पर उनके लाइसेंस एमपी के मिले हैं। इसके अनुसार मृतक कुछ मृतक एमपी के श्योपुर के भूत कच्छा और कुछ मंडरायल के पास खिरकन गांव के हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बोलेरों के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe