Homeराज्यमध्यप्रदेशप्रदेश की इकलौती हैरिटेज ट्रेन जल्द होगी शुरू

प्रदेश की इकलौती हैरिटेज ट्रेन जल्द होगी शुरू

इंदौर। मध्य प्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन से वादियों का दीदार करने के लिए पयर्टकों को अभी एक से दो हफ्ते का और इंतजार करना पड़ सकता है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल यह ट्रेन मानसून लेट होने की वजह से रेलवे इस ट्रेन का संचालन जुलाई माह के अंत से शुरू करने की योजना बना रहा है। शुरुआत में सप्ताह में तीन दिन शुक्र, शनि और रविवार को ट्रेन चलाई जाएगी। पर्यटक संख्या बढ़ने पर सातों दिन ट्रेन चलाई जा सकती है। रेलवे इस ट्रेन को जोड़ने के लिए इस साल से चलने वाली डेमू का स्पीड ट्रायल रन कर लिया गया। इससे यात्रियों को यह फायदा होगा की वह इंदौर से पातालपानी तक डेमू से सीधे जा सकेंगे। पातालपानी के बाद यात्री कालाकुंड तक का रोमांचक सफर विस्टाडोम वाली हैरिटेज ट्रेन से कर सकेंगे। यानी हेरिटेज का सफर करने वाले यात्रियों को इस साल सड़क मार्ग से पातालपानी तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बार रेलवे इंदौर से सीधे पातालपानी तक ट्रेन संचालन करने जा रहा है। महू-पातालपानी तक करीब पांच किमी का ट्रैक तैयार हो चुका है। रविवार को इस ट्रैक पर इंजन चलाकर स्पीड ट्रायल लिया गया। अब रेलवे सेफ्टी विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद मुख्यालय से नोटिफिकेशन आने के बाद हेरिटेज ट्रेन का संचालन भी शुरू हो जाएगा। रेलवे ने इस साल पातालपानी स्टेशन पर ब्राडगेज ट्रेन के लिहाज से एक अस्थायी प्लेटफार्म भी बनाया है।

5.5 किमी डेमू से सफर करना पड़ेगा

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी ट्रैक पर चलेगी। इस ट्रैक पर सफर के दाैरान यात्री पातालपानी स्टेशन, पातालपानी वाटर फॉल, वैली ब्रिज, कालाकुंड और चार टनल के रोमांच का लुत्फ उठाएंगे। महू से पातालपानी के बीच 5.5 किमी हिस्से में यात्री को गेज परिवर्तन होने के कारण डेमू से यात्रा करना होगी। इसके बाद पातालपानी से कालाकुंड तक हेरिटेज का सफर किया जा सकेगा। पिछले साल

5 कोच के साथ हफ्ते में तीन दिन चलेगी ट्रेन

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में पातालपानी-कालाकुंड के बीच हैरिटेज ट्रेन दो विस्टाडोम C-1 और C-2 (AC चेयर-कार) कोच और दो नॉन AC D-1, D-2 और D-3 कोच के साथ चलेगी। वहीं हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होगा। विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीट है। इसमें AC चेयर-कार का 265 रुपए, जबकि नॉन AC चेयर-कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट रह सकता हैं। नॉन AC चेयर-कार के दो कोच है। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या रिजर्वेशन सेंटर से की जा सकती है।

इस समय पर चल सकती है ट्रेन

ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चल कर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वहीं वापसी ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चल कर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड 2 घंटे में पहुंचती है। वापसी में काला कुंड से पातालपानी तक आने में ट्रेन को एक घंटा लगता है। ट्रेन काला कुंड पहुंचने के बाद वहां लाेगाें को घूमने के दौरान करीब दो घंटा खड़ी रहेगी। इस दौरान यात्री कालाकुंड के झरने और पहाड़ों की सैर कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe