Homeराज्यमध्यप्रदेशदेवास शहर को मिलेगी कई बडे विकास कार्यो की सौगात- विधायक

देवास शहर को मिलेगी कई बडे विकास कार्यो की सौगात- विधायक

5 वर्षो मे बडे निर्माण कार्य एवं विकास कार्यो को लेकर विजन डाक्युमेंटस तैयार

देवास। विजन डाक्युमेंटस को लेकर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, आयुक्त रजनीश कसेरा, लोक निर्माण विभाग एवं निगम व प्राधिकरण इंजिनियरों के साथ आगामी 5 वर्षो मे देवास शहर मे होने वाले बडे निर्माण एवं विकास कार्यो का तैयार रोड मेप की 6 जुलाई शनिवार को सर्किट हाउस मे समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमे प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व मे देवास शहर के लिए आगामी 5 वर्षो मे शहर मे किये जाने वाले विकास कार्यो पर चर्चा की। जिसमे विधायक ने वर्तमान मे रिडेन्सी फिकेशन के तहत चल रहे निर्माण कार्यो पर विस्तृत चर्चा की। विधायक ने नये निर्माण कार्य जिसमे देवीलोक निर्माण, उज्जैन रोड अम्बेडकर चौराहा से नागुखेडी तक फोरलेन एवं ओव्हर ब्रीज निर्माण, रसुलपुर चौराहा ओव्हर ब्रीज निर्माण एवं चामुण्डा माता मंदिर के प्रांगण मे विकास कार्य एवं सौन्दर्यीकरण, देवास शहर मे उज्जैन से आने पर नागुखेडी पर बडा प्रवेश द्वार का निर्माण के साथ शहर के बीच से निकलने वाली नागधम्मन नदी का शुद्धिकरण, एनवीडीए से पानी के इशु को लेकर उसका समाधन शासन स्तर पर करवाना, इसी के साथ शहर के 3 मंदिरों बिलावली महांकाल मंदिर, नागदा स्थित गणेश मंदिर एवं गंगा बावडी जीर्णोद्वार एवं पहुंच मार्ग के साथ देवास शहर मे नया अबग्रेडेड प्रोसेसिंग (कचरा सग्रंहण) एवं सीएनजी प्लांट का निर्माण। देवास शहर मे आदर्श गौशाला निर्माण तथा राजेदा फलाय ओव्हर ब्रीज की स्वीकृति शासन स्तर पर लेना तथा ब्रीज निर्माण करवाना।

विधायक ने नये रोड मेप मे उज्जैन रोड बायपास से विजयागंज मंडी को जोडने वाले फोरलेन रोड निमार्ण मे सेन्टर लाईट सौन्दर्यीकरण सहित का प्रस्ताव तैयार कर शासन स्वीकृति के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश ईई लोक निर्माण विभाग को दिये। विधायक ने देवास शहर मे एक बडा सर्व सुविधायुक्त आडिटोरियम हाल निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये। विधायक ने विजन डाक्युमेंटस मे जिन निर्माण कार्यो के लिए जमीन आवंटन की जाना है उन निर्माण कार्यो के लिए शीघ्रताशीघ्र जमीन आवंटन के लिए कार्यवाही करवाने हेतु संबंधितो को निर्देशित करने के लिए कलेक्टर को कहा। विधायक ने विजन डाक्युमेंटस मे देवास शहर मे उत्कृष्ट महाविद्यालय को लेकर भी कहा जिसमे सर्व सुविधायुक्त उत्कृष्ट महाविद्यालय भी प्रस्तावित है। विधायक ने विजन डाक्युमेंटस को सफल बनाने के लिए सभी कार्यो के प्रस्ताव शीघ्र अतिशीघ्र तैयार करने तथा जिन कार्यो की डीपीआर तैयार है उसे शासन स्वीकृति के लिए भेजे जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe