Homeराज्यमध्यप्रदेशउपचुनाव: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश शाह की...

उपचुनाव: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश शाह की जीत

भोपाल। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने 3252 वोट से जीत दर्ज की। त्रिकोणीय मुकाबले में शुरू के तीन राउंड में बढ़त बनाने के बाद भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह लगातार दूसरे नंबर पर ही चल रहे थे। कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे।

एक बार तो लगने लगा था कि अमरवाड़ा में भाजपा की हार हो जाएगी, लेकिन अचानक से समीकरण फिर बदले और बीजेपी के कमलेश शाह को 18वें राउंड में 800 वोटों से आगे निकल गए हैं। इसके बाद 19वें राउंड में भी पकड़ बनाते हुए फइनल 20वें राउंड अपनी जीत दर्ज कर ली। वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार तीसरे नंबर पर रही। अंतिम राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस ने विरोध जताते हुए रिकाउंटिंग की मांग की है।

बता दें कि मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। अमरवाड़ा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए सुरक्षित सीट है। कांग्रेस विधायक के इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe