Homeराज्यमध्यप्रदेशक्लीन और ग्रीन सिटी के बाद अब हेल्दी सिटी भी बनेगा इंदौर

क्लीन और ग्रीन सिटी के बाद अब हेल्दी सिटी भी बनेगा इंदौर

हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान से अब युवाओं को भी जोड़ा जाएगा
युवाओं के प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप के लिए 12 अगस्त को होंगे विशाल शिविर
सांसद श्री शंकर लालवानी की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

इंदौर। सासंद श्री शंकर लालवानी ने कहा है कि इंदौर क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी के बाद अब हेल्दी सिटी भी बनेगा। इसके लिए हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत व्यापक प्रीवेंटिव हेल्थ सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक ढाई लाख से अधिक नागरिकों का प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप किया गया है। इस अभियान में अब युवाओं की भागीदारी भी जोड़ी जाएगी। इसके लिए आगामी 12 अगस्त को इंदौर शहर में युवाओं के प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रयास यह किया जाएगा की यह हेल्थ चेकअप वैश्विक स्तर का सबसे बड़ा हेल्थ चेकअप हो।

सांसद श्री लालवानी ने कहा कि प्रयास यह किए जाएंगे की यह विश्व के किसी भी शहर में गैर-संचारी रोगों की व्यापकता पर पहला सर्वेक्षण हो। इसके लिए व्यापक तैयारी प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में आज यहां सांसद श्री शंकर लालवानी की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह,नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री मनोज श्रीवास्तव, सेंट्रल लैब की डॉ.विनीता कोठारी सहित विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य और अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान नागरिकों को विभिन्न बीमारियों से बचाने का और बीमारियों के प्रति जागरूक करने का अभियान है। आज के दौर में बदलती हुई जीवन शैली में नागरिकों, विशेष कर युवाओं में अनेक बीमारियां हो रही है। नागरिकों को बीमारियों से बचाने के लिए जरूरी है कि समय पर बीमारियां पता चले जिससे कि उसका इलाज हो सके और प्रारंभिक स्तर पर ही बीमारियों को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वस्थ जीवन देना हमारी प्राथमिकता है । नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति लगातार इस अभियान के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को युवाओं के लिए विशेष प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप शिविर लगाए जाएंगे।

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप शिविर आयोजन के संबंध में चर्चा की और उन्होंने शिविर स्थल के चयन के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस अभियान में विभिन्न महाविद्यालयों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा और उनका प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप कराया जाएगा। बैठक में डॉ.विनीता कोठारी ने हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe