Homeराज्यमध्यप्रदेशदिल्ली की घटना को देखते हुए जिला प्रशासन सजग एवं सतर्क

दिल्ली की घटना को देखते हुए जिला प्रशासन सजग एवं सतर्क

बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लासेस और अन्य संस्थाओं में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध और मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता के लिए बनेंगे दल
कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

इंदौर। दिल्ली में पिछले दिनों हुई घटना को देखते हुए जिला प्रशासन सजग और सतर्क है। इसके मद्देनजर इंदौर में बेसमेंट और बड़े भवनों में चल रही कोचिंग क्लासेस, लाइब्रेरी और अन्य संस्थाओं में जीवन सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जायेगी। इसके लिए संयुक्त दल बनाये जायेंगे। इन दलों में जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित पुलिस, नगर निगम, अग्नि सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा सहित अन्य संबंधित विभागों के दल रहेंगे। यह दल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे। दिये गए समय में व्यवस्थाएं नहीं करने वाली संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समय-सीमा के पत्रों के निराकरण(टीएल) की बैठक में दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, श्री रोशन राय, श्री राजेन्द्र रघुवंशी तथा श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने यह दल शीघ्र गठित कर जल्द ही कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बताया गया कि इसके लिए अपर कलेक्टर श्री रोशन राय नोडल अधिकारी रहेंगे। दल में एसडीएम, एसीपी सहित अन्य अधिकारी मुख्य रूप से होंगे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अग्नि सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान को पुन: गति प्रदान करने के निर्देश दिये।

साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर में सड़क और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान को गति प्रदान कर और अधिक प्रभावी बनाया जाये। शहर के चिन्हित 15 मार्गों के अलावा यह कार्यवाही शहर के अन्य व्यस्त मार्गों पर भी की जाये। उन्होंने जिले में अनुकंपा के लंबित प्रकरणों के भी त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में रोपवे के लिए चल रही कार्यवाही की प्रगति की भी समीक्षा की।

श्री आशीष सिंह ने पंचायतों में स्थापित किये जा रहे उद्योगों की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि यह कार्य आगामी एक माह में पूरा कर ले। उन्होंने जन सहयोग से किये जा रहे विश्राम घाटों के जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe