Homeराज्यमध्यप्रदेशभाजपा ने मंत्री श्री विजयवर्गीय जी को दी महाराष्ट्र की 12 सीटों...

भाजपा ने मंत्री श्री विजयवर्गीय जी को दी महाराष्ट्र की 12 सीटों की जिम्मेदारी 

वरिष्ठ नेता श्री विजयवर्गीय मैदान में उतरे
जिम्मेदारी मिलते ही नागपुर का किया दौरा
भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी को भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में 12 सीटों का जिम्मा दिया है।
इसके पश्चात् मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने शुक्रवार, 23 अगस्त को नागपुर का दौरा कर वहां रामटेक और नागपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। बैठक में मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए जीत के मंत्र दिए।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजनीति में श्री विजयवर्गीय जी जैसे राजनेता ‘न भूतो, न भविष्यति’ हैं। आपसी सामंजस्य हो या, चुनाव जीतने की रणनीति, उनका देश की राजनीति में अलग स्थान है। यही वजह है कि पार्टी उन्हें महत्वपूर्ण अवसरों और चुनावों में मैदान में उतारती है।

कई चुनावों की जीत में अहम भूमिका
श्री विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल, हरियाणा जैसे राज्यों में बीजेपी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उन्हें मालवा और निमाड़ सहित प्रदेश की 60 से अधिक सीटों को जिताने का जिम्मा दिया था, जिस पर वे खरे उतरे हैं। इसके बाद लोकसभा चुनाव में उन्हें सबसे कठिन मानी जाने वाली छिंदवाड़ा सीट का जिम्मा दिया गया। इस पर भी वे सौ टंच खरे उतरे और छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe