HomeBreaking Newsपंचतत्व में विलीन हुए सीएम मोहन यादव के पिता, मुख्यमंत्री के बड़े...

पंचतत्व में विलीन हुए सीएम मोहन यादव के पिता, मुख्यमंत्री के बड़े भाई ने दी मुखाग्नि

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताजी “बाबूजी” पूनमचंद यादव के अवसान से राजनैतिक, प्रशासनिक और आमजन में शोक व्याप्त है। बुधवार सुबह गीता कॉलोनी से निकली उनकी अंतिम यात्रा शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई भूखी माता मंदिर के समीप पहुंची। जहां शिप्रा किनारे “बाबूजी” पूनमचंद यादव की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हुई। यादव परिवार के सबसे बड़े बेटे नंदलाल यादव द्वारा पिताजी को मुखाग्नि दी गई।

वहीं, छोटे बेटे नारायण यादव दादा दयालु और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अंतिम संस्कार की इस प्रक्रिया में शामिल रहे। बाबूजी को अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया के साथ ही अंतिम यात्रा में भी बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। सैकड़ों लोगों ने मंच बनाकर अंतिम यात्रा पर पुष्प अर्पित किए और बाबूजी को अश्रुपुरीत श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा के दौरान बाबूजी अमर रहे के नारे भी सुनाई दिए।

आज अंतिम यात्रा के दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद वीडी शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्र एंदल सिंह कंसाना, मंत्री सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग चैतन्य कश्यप, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सहकारिता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया सहित विधायक उज्जैन अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह, आयुक्त जनसंपर्क सुदाम खाड़े, डीजी पुलिस सुधीर कुमार सक्सेना सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारियों तथा उज्जैनवासियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उज्जैन स्थित निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री संचार तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद वी.डी. शर्मा, समाजवादी पार्टी सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों सोशल मीडिया पर तथा मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की हैं।

बता दें कि सीएम मोहन के पिताजी सेठ पूनमचंद यादव का मंगलवार शाम को देहावसान हो गया था। वे एक हफ्ते से बीमार थे। उज्जैन के अस्पताल में भर्ती थे, कल शाम 6 बजे उन्हें घर लाया गया था। स्व. पूनम चंद यादव जी ने लगभग 100 वर्ष की आयु में स्वनिवास पर अंतिम सांस ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe