HomeBreaking Newsरेलवे ने स्वीकार किया विनेश फोगाट-बजरंग पुनिया का इस्तीफा

रेलवे ने स्वीकार किया विनेश फोगाट-बजरंग पुनिया का इस्तीफा

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने राज्य के दो प्रमुख पहलवान, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, को अपने खेमे में शामिल कर लिया है। इस निर्णय से पहले दोनों पहलवानों ने अपनी रेलवे की नौकरी से तत्काल इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद रेलवे ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन अब रेलवे ने बड़ी राहत देते हुए दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, जब तक विनेश फोगाट का इस्तीफा रेलवे द्वारा मंजूर नहीं किया जाता और उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं मिलता, तब तक वह चुनाव नहीं लड़ सकती थीं। उत्तर रेलवे ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि रेलवे के रिकॉर्ड में वे अभी भी सरकारी कर्मचारी हैं। हालांकि, अब रेलवे द्वारा इस्तीफा स्वीकार करने के बाद, विनेश फोगाट के चुनाव में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें महिला पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, बजरंग पूनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि उन्हें भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe