HomeBreaking Newsहरियाणा चुनाव: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी...

हरियाणा चुनाव: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 40 नेताओं के नाम

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दिया। राज्य में बीजेपी ने 40 नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा है। इन 40 नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी का नाम भी शामिल है। बता दें कि हरियाणा में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री चुनावी मंच पर नजर आएंगे। इनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और पहलवान से राजनेता बनी बबीता फोगट का नाम भी शामिल है।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का अखिरी दिन गुरुवार यानी 12 सितंबर को था। ऐसे में बीजेपी समेत कई पार्टी ने नामांकन समाप्त होने से एक दिन पहले ही उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की थी। बीजेपी ने भी बुधवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। इस सूची में पार्टी ने सिरसा से रोहताश जांगड़ा, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव और फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फागना को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। इसी दिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का भी रिजल्ट आएगा। 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत कर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। जबकि कांग्रेस 30 सीटें जीतने में सफल हुई थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe