HomeBreaking Newsहरियाणा चुनाव: बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया, महिलाओं को प्रतिमाह 2100...

हरियाणा चुनाव: बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया, महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए, अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी 

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने रोहतक में इसे जारी किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश के प्रभारी सतीश पूनिया समेत कई नेता मौजूद रहे। बीजेपी ने कांग्रेस के 7 गारंटी के जवाब में जनता के सामने 20 वादों को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, 500 में गैस सिलेंडर।

दरअसल हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को जो नुकसान हुआ उसकी दो बड़ी वजह सामने आई थी एक अग्निपथ योजना और दूसरा किसानों की नाराजगी। ऐसे में इस बार सरकार अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को 100 फीसदी सरकारी नौकरी का वादा कर रही है। इसमें कुछ केंद्र और कुछ राज्य स्तर पर रिक्रूट किए जाएंगे।

संकल्प पत्र की खात बातें-

सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100
IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद
2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी
5 लाख युताओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
हर घर गृहणी योजना तहत 500 में सिलेंडर
अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर
हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe