Homeराज्यमध्यप्रदेशस्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का इंदौर जिले में प्रभावी क्रियान्वयन

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का इंदौर जिले में प्रभावी क्रियान्वयन

गाँव से लेकर शहर तक हो रही है स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां

इंदौर। इंदौर जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में गाँव से लेकर शहर तक स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां प्रभावी रूप से हो रही हैं। जिले में आगामी 2 अक्टूबर तक इस अभियान के तहत स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। स्वच्छता के संबंध में जनजागरण भी किया जा रहा है। यह अभियान स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर चल रहा है।

यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धि के सम्मान के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता संबंधी कार्य हो रहे है। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाये जा रहे हैं। स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों में व्यापक जनभागीदारी के साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी जोड़ी जा रही है। इंदौर शहर में लगातार मशाल यात्राओं के माध्यम से जनजागरण किया जा रहा है। इसी सिलसिले में जिला पंचायत इंदौर सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन ने ग्राम पंचायत बूढ़ी बरलाई सांवेर में स्वच्छता ही सेवा अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वयं सफाई कर स्वच्छता का संदेश ग्रामीणों को दिया। जिले के महू तहसील के उमरिया में विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए रैली निकाली गई।

नेहरू युवा केंद्र इंदौर एवं जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें नेहरु युवा केंद्र इन्दौर से जुड़े युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से पखवाडे़ के तहत अपने-अपने ग्राम में आसपास के अंचल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में युवाओं को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई गई। अभियान के तहत कान्ह, क्षिप्रा नदी किनारे के गाँवों के सरपंच एवं सचिवों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत बूढ़ी बरलाई में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य इन गाँवों का अपशिष्ट नदी में रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना है। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन भी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान अन्य गतिविधियों का भी प्लान तैयार किया गया। इसके अनुसार नदी सफाई, शालेय गतिविधि,समुदाय के माध्यम से सफाई,रैली,शपथ आदि गतिविधियां की जायेगी। उमरिया में विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। इस रैली में विधायक सुश्री उषा ठाकुर भी शामिल हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe