Homeराज्यमध्यप्रदेशमंत्री श्री विजयवर्गीय ने इंदौर को दी 26 करोड़ के विकास कार्यों...

मंत्री श्री विजयवर्गीय ने इंदौर को दी 26 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

विकास कार्य व जनकल्याण के पथ पर बढ़ता इंदौर
जनसंपर्क कर लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के नेतृत्व में इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। उनके अथक प्रयासों से यहां जनकल्याण के कार्य निरंतर जारी हैं।

शनिवार, 21 सितंबर को माननीय मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने वार्ड क्र. 11 में अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने 20 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही, 6 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले कार्यों की आधारशिला रखकर क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाया।

स्थानीय लोगों ने कहा, मंत्री श्री विजयवर्गीय जी का यह प्रयास विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनके नेतृत्व में इंदौर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है, जो सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।

घर घर किया जनसंपर्क
इस दौरान श्री विजयवर्गीय जी ने साई मंदिर, भागीरथपुरा क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में सहभागिता की। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिससे नागरिकों में पार्टी के प्रति सकारात्मक भावना और जुड़ाव बढ़ा।

विधानसभा 1 को मिली इन कार्यों की सौगात
भागीरथपुरा पुल से तेजाजी मंदिर-सांई मंदिर-एम.आर-4 तक 13 करोड़ की लागत से 60 फीट चौड़ी सडक, लाईट, नर्मदा, ड्रेनेज निर्माण।
सांई मंदिर से मैन रोड शिव मंदिर रफेली तक सड़क-नर्मदा लाईन ड्रेनेज लाईन निर्माण।
सामुदायिक भवन शिव मंदिर रफेली नव निर्माण।
सांई मंदिर से बावडी सड़क निर्माण।
आर्य समाज से खटीक समाज धर्मशाला तक सड़क निर्माण।
जनता चौराहा केदार जी योगी- विजयेश्वर महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण।
जैन मिठाई से लाहिया कंट्रोल सड़क निर्माण ।
मामा जी की धर्मशाला से कालु दादा के बाडे तक ड्रेनेज एवं नर्मदा पानी की लाईन डालना ।
डिम्पल जी शर्मा क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं नर्मदा लाईन।
दीपेश विद्यालय के पीछे ड्रेनेज एवं सीमेण्ट कांक्रीट।
महावीर विद्यालय, शुक्ला जी गली, रफेली शिव मंदिर, सामुदायिक भवन में पेवर ब्लाक लगाना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe