HomeBreaking Newsमिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिए जाने पर पीएम मोदी ने...

मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिए जाने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को ऐलान होते ही मिथुन के फैंस में खुशी लहर देखी गई। इस मौके पर मिथुन इमोशनल हो गए। उन्होंने यह सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा की सच कहूं तो मेरे पास कोई भाषा नहीं है। ना मैं हंस हो सकता हूं, ना ही मैं खुशी से रो सकता हूं। कितनी बड़ी चीज है ये.मैं कोलकाता में जहां से आया हूं, फुटपाथ से लड़कर यहां तक आया हूं, उस लड़के को इतना बड़ा सम्मान मिलेगा, मैं सोच भी नहीं सकता था। मैं निशब्द हूं। उन्होंने कहा किया यह अवॉर्ड फैमली और फैंस को सर्मिपत है।

इस बीच पीएम मोदी ने बधाई संदेश में कहा कि एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई है। उन्होंने एक्स पर लिखा- मुझे इस बात की खुशी है कि श्री मिथन चक्रवर्ती जी को इंडियन सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वो कल्चरल आइकॉन हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए वे पीढ़ियों से सराहे गए हैं। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।

बता दें कि मिथुन ने अपने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्हें तीन बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। उनकी हिट फिल्मों में ‘सुरक्षा’, प्रेम विवाह’ ‘त्रिनेत्र’, ‘अग्निपथ’, ‘जोर लगा के…हैय्या’, ‘चल चलें’, ‘डिस्को डांसर’, ‘हम से है जमाना’, ‘तहादेर कथा’, ‘स्वामी विवेकानंद’, ‘वो जो हसीना’, ‘ऐलान’,’टैक्सी चोर’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ शामिल हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe