Homeव्यापारगिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 1272.07 अंकों की गिरावट के साथ 84,299.78 अंकों पर बंद हुआ तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 368.10 अंकों के नुकसान के साथ 25,810.85 अंकों पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 5 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे जबकि बाकी की 25 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी 50 की भी 50 में से सिर्फ 9 कंपनियों के शेयर ही हरे निशान में बंद हुए जबकि 41 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स के लिए जेएसडब्लू स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 2.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा एनटीपीसी के शेयर 1.25 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.08 प्रतिशत, टाइटन 0.41 प्रतिशत और एशियन पेंट्स के शेयर 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

एक्सिस बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 3.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। रिलायंस 3.09 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.56 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.03 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व के शेयर 2.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

इनके अलावा टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, सनफार्मा, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस, आईटीसी, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, अडाणी पोर्ट्स, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 1 प्रतिशत से कम की गिरावट देखी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe