देवासं। शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिति के अध्यक्ष श्री शीतल गेहलोत की अध्यक्षता में पी.एम. स्वनिधी, तीनों रेन बसैरा की व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, स्वयं सहायता समूहों, संबल योजना,कर्मकार मंडल योजना, दीनदयाल रसोई योजना, चलित रसोई योजना, मुख्य मंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना, इंदिरागांधी वृद्धावस्था एवं अंत्येष्टी सहायता योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष शीतल गेहलोत ने दीनदयाल रसोई योजना इटावा एवं चलित रसोई योजना की समीक्षा उपरांत सुझाव दिया। इस योजना में शहर के धार्मिक, प्रतिष्ठित व अन्य सामाजिक लोगों से सम्पर्क कर उन्हें प्रेरित करें कि वे अपने जन्म दिवस के अवसर पर विशेष भोजन व्यवस्था में सहयोग देवें। चलित रसोई योजना गाड़ी को मजदूर चौराहे के अलावा बस स्टेण्ड पर भी भेजी जावे। रैन बसेरा की व्यवस्था में सफाई,पानी व्यवस्था आदि करने तथा रैन बसैरों की मॉनीटरिंग प्रतिमाह में एक दिवस करने हेतु प्रभारी नियुक्त किया जावे। तथा यहां पर रजिस्टर रख कर प्रतिक्रिया ली जावे। अंत्येष्टी योजना में दी जाने वाली राशि वार्ड पार्षदों के माध्यम से वितरित हो। समस्त योजनाओं के माध्यम से लगभग 50000 से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों के जीवन स्तर में सुधार हुआ। हितग्राही मूलक योजनाओं के फ्लेक्स बनाकर लगाये जावें तथा उन पर योजनाओं में लगने वाले दस्तावेजों का उल्लेख हो ताकि लोगों को नियमों व दस्तावेजों की जानकारी पता चल सके। जिससे हितग्राही जनकल्याण योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें स्वयं सहायता समूहों की जानकारी ली गई तथा इन समूहों में से कुछ समूहों को एम.पी.आनलाईन निगम संबंधी कुछ कार्यों को दिलाने के प्रयास किये जावें। पीएम स्वनिधि में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी। माननीय पार्षद महोदय राहुल दायमा एवं महेश फुलेरी ने भी अपने सुझाव दिये। बैठक में सौरभ त्रिपाठी, विशाल जगताप, मुन्ना कुरेशी, उमेश चतुर्वेदी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिति अध्यक्ष ने ली बैठक
RELATED ARTICLES