Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में जल्द ही 15 सौ से अधिक पदों पर...

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में जल्द ही 15 सौ से अधिक पदों पर होगी भर्ती,जानिए कब शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया….

रायपुर।छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी है । छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में जल्द ही 15 सौ से अधिक पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। आचार संहिता के हटते ही इसका प्रोसेस शुरू हो जायेगा। ये भर्तियां कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के पदों पर की जाएगी

दरअसल, प्रदेश में नई सरकार के बनते ही सायबर क्राइम, और बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए फिर से क्राइम ब्रांच का गठन को मंजूरी दी गई। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में नये थाने के साथ साइबर क्राइम कार्यालय भी खोले गये और कई जिलों में आगे भी खोले जाएंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग का पूरा फोकस राज्य में सायबर क्राइम को कम करना है। इसी को देखते हुये जगदलपुर, जशपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, कवर्धा, कोरबा, में नये सायबर थाने खोले जाएंगे। इन थानों में नई भर्तियां की जाएगी। यही नहीं छत्तीसगढ़ पुलिस अश्व वाहनी में भी 50 से अधिक पदों पर नई भर्तियां निकाली जाने की चर्चा है

पुलिस विभाग द्वारा इमरजेंसी हेल्पलाइन डायल 112 को और मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में नये पोस्ट निकाले जायेंगे। जिसमें ग्राउंड ड्यूटी के अलावा तकनीकी पद भी शामिल होंगे। चर्चा हैं कि करीब एक हजार पदों पर ये भर्ती की जाएगी। भर्ती की प्रक्रिया की बात की जाये तो पुलिस विभाग द्वारा शारीरिक योग्यता या दक्षता और व्यापमं की तरफ से लिखित परीक्षा ली जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe