Homeराज्यमहाराष्ट्र में 15 हजार स्कूलों में लगेगा ताला, हजारों छात्रों को शिक्षा...

महाराष्ट्र में 15 हजार स्कूलों में लगेगा ताला, हजारों छात्रों को शिक्षा से वंचित होने का खतरा

मुंबई। महाराष्ट्र में जिला परिषद, नगर परिषद और निजी स्कूलों के करीब 15,000 स्कूल बंद होने की कगार पर हैं. यदि इस संबंध में तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो हजारों छात्रों को शिक्षा से वंचित होने का खतरा है। दरअसल सरकारी स्कूलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रवाह जमीनी स्तर तक पहुंचाया जाता है। जैसे-जैसे ये स्कूल बंद हो रहे हैं, ऐसी आशंका है कि शिक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ जायेगी. विभागवार बंद होने वाले स्कूलों में मराठवाड़ा में छत्रपति संभाजीनगर 347, नांदेड़ 394, हिंगोली 93, परभणी 126, जालना 190, बीड 633, लातूर 202, धाराशिव 178, खानदेश में जलगांव में 107, धुले में 92, नंदुरबार में 192, पश्चिमी महाराष्ट्र में सोलापुर 342, सतारा 140, रत्नागिरी 1,375, सिंधुदुर्ग 835, कोल्हापुर 507, सांगली 415, पालघर 317, मुंबई उपनगरों में 86, मुंबई-2 में 31, ठाणे में 441, रायगढ़ में 1,295, पुणे में 1,132, नासिक में 331 और अहमदनगर में 775 है। कहा जा रहा है कि इस संदर्भ में अगर कारगर कदम नहीं उठाये गए तो हजारों छात्रों को शिक्षा से वंचित होने का खतरा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe