Homeमनोरंजनराजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने से...

राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने से चंद कदम दूर

राजकुमार राव इन दिनों खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं. फिलहाल एक्टर की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. एक्टर की लेटेस्ट रिलीज मिस्टर एंड मिसेज माही ने 5 दिन में ही अपनी आधी लागत वसूल कर ली है. वहीं इससे पहले राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘श्रीकांत’ की कमाई में बेशक काफी उतार-चढ़ाव बना रहा लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है. इसी के साथ ‘श्रीकांत’ रिलीज के चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 26वें दिन कितना कलेक्शन किया?

‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 26वें दिन कितना किया कलेक्शन?

राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है. ये फिल्म दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. इस इंस्पायरिंग फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब तारीफें मिली और साथ ही राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग की भी सराहना की गई. हालांकि ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई है. लेकिन इस फिल्म ने अपनी लागत वसूल कर ली है और अब ‘श्रीकांत’ मुनाफा कमा रही है.

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 17.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 13.65 करोड़ कमाए और तीसरे वीक का कलेक्शन 8.9 करोड़ रहा. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में है. जहां ‘श्रीकांत’ ने चौथे संडे 1.35 करोड़ कमाए तो चौथे मंडे 74.07 की गिरावट के साथ 35 लाख का कारोबार किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 26वें दिन यानी चौथे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

50 करोड़ से चंद कदम दूर है ‘श्रीकांत’

‘श्रीकांत’ ने घटती-बढ़ती कमाई के साथ रिलीज के 26 दिनों में 44 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि फिल्म पहले ही अपना बजट वसूल कर चुकी है और अब ये सिर्फ मुनाफा कमा रही है. वहीं ‘श्रीकांत’ धीमी रफ्तार से कमाई करते हुए अब 50 करोड़ी फिल्म बनने से चंद कदम दूर रह गई है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘श्रीकांत’ ये आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं,

बता दें कि ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe