Homeखेलटी20 विश्व कप 2024 के तहत ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच होगा...

टी20 विश्व कप 2024 के तहत ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच होगा मुकाबला

टी20 विश्व कप 2024 के तहत गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मिचेल मार्श की टीम ने ओमान को 39 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में ओमान 20 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी। इस मैच में डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक लगाए।ओमान के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस ने जलवा बिखेरा। उन्होंने पहले बल्ले से धमाल बचाया, बाद में गेंद से विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ी। इस मैच में स्टार खिलाड़ी ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके बल्ले से दो चौके और छह छक्के निकले। वहीं, स्टोइनिस ने तीन विकेट भी हासिल किए। इसी के साथ वह विश्व कप मैच में 50+ स्कोर और  तीन विकेट चटकाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।

उनसे पहले यह कारनामा ड्वेन ब्रावो ने 2009 में भारत के खिलाफ किया था। उन्होंने 66 रनों की नाबाद पारी खेली थी और चार विकेट चटकाए थे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम नौ विकेट पर 125 रन बना सकी। इस मैच में उनकी शुरुआत झटके के साथ हुई थी। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने प्रतीक अठावले को एलबीडब्ल्यू आउट किया। पांचवें ओवर में नाथन एलिस ने कश्यप एलिस को आउट किया जो सिर्फ सात रन बना सके। इस मैच में ओमान का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। अयान खान के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने 36 रन बनाए। हालांकि, 16वें ओवर में जम्पा ने उन्हें अपना शिकार बनाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe