Homeविदेशइमरान खान को जेल में दी जा रहीं बेहतरीन सुविधाएं

इमरान खान को जेल में दी जा रहीं बेहतरीन सुविधाएं

पाकिस्तान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्हें रंगीन टीवी, अलग रसोई, व्यायाम उपकरण प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें बैरक के निकट टहलने के लिए क्षेत्र एवं अन्य सुविधाएं दी गई हैं।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के संस्थापक इमरान पिछले वर्ष सितंबर से रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद हैं। तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पांच अगस्त 2023 को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह अदियाला जेल में बंद हैं।एक मामले में 30 मई को सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित पीटीआइ संस्थापक ने मुख्य न्यायाधीश से शिकायत की थी कि वह एकांत कारावास में रह रहे हैं। सरकार ने वकीलों एवं परिवार के सदस्यों से मिलने पर प्रतिबंध लगा रखा है।सुप्रीम कोर्ट को सौंपे गए उत्तर में सरकार ने उनके दावे को खारिज करते हुए उन्हें प्रदान की गई सुविधाओं की सूची सौंपी। इसमें इमरान की सेल और अन्य वस्तुओं के साथ ही जेल में उनकी कानूनी टीम के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें भी दी गईं। सरकार ने इमरान से मुलाकात करने वाले व्यक्तियों की सूची भी प्रदान की।सरकार ने कहा है कि आवश्यक हुआ तो इमरान के आरोपों की पुष्टि के लिए एक आयोग का गठन किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe