Homeराज्यपहली ही बारिश में पानी-पानी हुआ पुणे शहर, सड़कें बनी नदियां

पहली ही बारिश में पानी-पानी हुआ पुणे शहर, सड़कें बनी नदियां

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में प्री मानसून की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन, पहली ही बारिश में शहर में कई जगहों पर जल भराव की स्थिति भी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि शनिवार को पुणे में झमाझम बारिश हो सकती है. आख़िरकार शनिवार शाम को ही तेज आंधी के साथ कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली. जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भरने की वजह से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई. पुणे शहर के शिवाजी नगर, जे.एम.रोड, हडपसर, सिंहगढ़ रोड क्षेत्र, वारजे में भारी बारिश हुई है. पुणे शहर में तेज आंधी की वजह से करीब 25 जगहों पर पेड़ों के गिरने की खबरें भी सामने आईं हैं. इसके अलावा शहर के येरवडा इलाके में तो लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया. इससे लोगों को खासी परेशान हो रही है. देर रात तक लोग अपने घरों से पानी बाहर निकालने में लगे रहे. महज एक घंटे हुई मूसलाधार बरसात से ही शहर में कई जगहों पर पानी भर गया. जिससे महानगरपालिका की साफ सफाई का पोल भी खुल गया. उधर पुणे के कई इलाकों में मुख्य सड़के जलमग्न रहा और नदियों का रूप ले चुकी थी. फिलहाल यह आलम अगले 4-5 दिन तक रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक महाराष्ट्र के इन हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि मानसून महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल मुंबई और कोंकण के तट तक मानसून नहीं पहुंचा है. मानसून अगले दो-तीन के अंदर ही मुंबई और महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में पहुंच सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe