Homeराज्यलड़की बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लड़की बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शाहदरा जिला साइबर सेल ने लड़की बनकर ऑनलाइन अश्लील बातें करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी टेलीग्राम पर पीड़ितों को शिकार बनाता था। आरोपी की पहचान दीपक सैनी के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके कब्जे से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद की है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहदरा साइबर सेल को ठगी की एक शिकायत मिली। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे टेलीग्राम पर श्रुति शर्मा के नाम से अश्लील बात करने का मैसेज मिला था। बातचीत करने के एवज में भुगतान करने के लिए कहा गया फिर आरोपी ने अपने जाल में फंसाकर उससे 12.7 लाख रुपये ठग लिए। साइबर सेल निरीक्षक मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीड़ित के दिए मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी हासिल की।इसके बाद पुलिस ने बैंक खाते में दिए फोन नंबर की तकनीकी जांच कर दीपक सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि दीपक फार्मा कंपनियों में काम करता था। दो साल पहले नौकरी छोड़ दी। उसके बाद से वह बेरोजगार था। इसके बाद अश्लील बात करने और जुआ खेलने का आदी हो गया। वह ड्रीम-11 और टेलीग्राम के कई ग्रुपों में जुड़ गया और ठगी करने लगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe