Homeधर्मइस पौधे को घर में लगाने से दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा,...

इस पौधे को घर में लगाने से दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा, मां लक्ष्मी का होता है वास…

हमारे आसपास बहुत सारे पेड़ पौधे होते हैं लेकिन हमें उन पेड़ पौधों की जानकारी नहीं होती है. तो वही बहुत से पेड़ पौधे ऐसे होते हैं. जो औषधि से लेकर ऑक्सीजन तक काफी फायदेमंद होते हैं. जिन्हें लगाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है और 24 घंटे ऑक्सीजन मिलती है. तो वहीं उन्हें में से एक है क्राशूला का पौधा, यह पौधा ऐसा पौधा है. जो घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.

इसके साथ ही ज्यादातर लोग धन के लिए मनी प्लांट लगाने के बारे में ही जानते हैं. लेकिन वस्तु में धन प्राप्ति के लिए एक अन्य पौधे के बारे में भी बताया गया है, जिसका नाम क्राशूला है. इस पौधे से भी धन की अच्छी खासी प्राप्ति होती है. और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति के लिए लगाते हैं क्राशूला
हर कोई चाहता है कि उसके घर परिवार में सुख और समृद्धि बनी रहे. परिवार के प्रत्येक सदस्य का स्वास्थ्य अच्छा रहे और कभी भी पैसों की तंगी नहीं झेलनी पड़े इसके लिए व्यक्ति दिन रात मेहनत भी करता है. लेकिन कभी-कभी तमाम कोशिशों के बाद भी परेशानियों से राहत नहीं मिल पाती. ऐसे में आप वासतु का सहारा ले सकते हैं. वास्तु में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं. जिनके जरिए जीवन की परेशानियों को कम किया जा सकता है.

वास्तु के अनुसार घर या ऑफिस में कुछ पौधे लगाने से जीवन में सुख और शांति आती है. इन्हीं पौधों में से एक है क्रासूला का पौधा. ज्यादातर लोगों को ये बात पता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है. जबकि वास्तु में क्रासुला के पौधे को भी बेहद चमत्कारी माना गया है.

घर में लगाना शुभ माना जाता है यह वृक्ष
नर्सरी संचालक नेक सिंह ने बताया की क्रासुला का वृक्ष घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. यदि कोई इसे घर में लगा भी ले तो इसकी शाइनिंग बहुत अच्छी होती है. मोटा पत्ता होता है. इसके साथ ही ऑक्सीजन का भी भंडार से माना जाता है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह घर में माना जाता है. क्योंकि घर में लगाना यह बहुत शुभ होता है. सनातन धर्म के जो भी जानकार लोग हैं. वह इस वृक्ष को जमकर खरीदने हैं और अपने घर में लगाते हैं. इसमें पानी बहुत कम लगता है और यह ऐसी जगह रखा जाता है. जहां पर ज्यादा धूप या ज्यादा छाव ना हो मीडियम जगह हो.
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe