Homeखेलएस्टोनिया के बैटर साहिल चौहान ने जड़ा T20I का सबसे तेज शतक

एस्टोनिया के बैटर साहिल चौहान ने जड़ा T20I का सबसे तेज शतक

टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है। इस मेगा इवेंट के बीच एक छोटे देश के खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोर ली हैं। ये खिलाड़ी और कोई नहीं, एस्टोनिया प्लेयर साहिर चौहान रहे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, जो कि क्रिस गेल ने बनाया था, उसे ध्वस्त किया।

साहिल चौहान ने ये कारनामा एस्टोनिया बनाम साइप्रस के मैच में बनाया। साहिल ने 27 गेंद में शतक जड़कर क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिया। 17 जून को एस्टोनिया बनाम साइप्रस के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में एस्टोनिया को 6 विकेट से जीत मिली। ऐसे में फैंस साहिल चौहान को और करीब से जानने के लिए बेताब हो गए हैं। आइए बताते हैं साहिल चौहान से जुड़ी पांच रोचक बातें।

साहिल चौहान ने खेले सिर्फ 4 T20I मैच

हैरान कर देने वाली बात यह है कि साहिल चौहान को टी20 इंटरनेशनल का ज्यादा अनुभव नहीं हैं। उन्होंने साल 2023 में Gibraltar के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। साहिल ने उसी दिन दो मैच खेले थे और उनके बल्ले से 18 रन निकले थे। साइप्रस के खिलाफ खेलने से पहले साहिल चौहान के पास सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव था, जिसमें उन्होंने 18 की औसत से 18 रन बनाए थे।

क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले डक का शिकार बने साहिल चौहान 

एस्टोनिया बनाम साइप्रस के बीच 17 जून को दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसके पहले मैच में साहिल चौहान डक पर आउट हुए। वहीं, पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद दूसरे मैच में साहिल चौहान ने दूसरे गेम में क्राप्रेस गेंदबाजों पर अटैक किया और छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया।

साहिल चौहान शानदार फॉर्म में नजर आए

साहिल चौहान के पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का इस सीरीज से पहले कोई अनुभव नहीं था। एस्टोनिया के लिए उन्होंने इस सीरीज में खेलना शुरू किया। यरोपियन क्रिकेट के एक्स के अनुसार चौहान के नाम 90 प्लस स्कोर ECS एस्टोनिया टूर्नामेंट में रहा।

साहिल चौहान मैदान के बाहर विनम्र है

एस्टोनिया के कोच रिचर्ड कोक्स ने एक्स पर साहिल चौहान की जमकर तारीफ की और कहा कि जब आपका दिन होता है तो वह सिर्फ आपका ही होता है। इस इंसान में टैलेंट की कोई कमी नहीं हैं, लेकिन ये इतने मेहनती क्रिकेटर है जिनके साथ आप हमेशा काम करना चाहेंगे।

साहिल चौहान 100 मीटर प्लस सिक्स जड़ सकते हैं

एस्टोनिया के कोच रिचर्ड ने कहा कि साहिल चौहान बड़े शॉट्स मारने में माहिर है, जिसका नजारा हमें एस्टोनिया बनाम साइप्रस मैच में देखने को मिला, जिसमें उन्होंने अपनी पारी में 18छक्के जड़े और ये 100 मीटर की दूरी में रहे। उन्होंने दिखा दिया कि क्रिकेट वर्ल्ड में एक नया टैलेंट सामने आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe