Homeविदेशरूसी राष्ट्रपति पुतिन राजकीय यात्रा पर वियतनाम पहुंचे

रूसी राष्ट्रपति पुतिन राजकीय यात्रा पर वियतनाम पहुंचे

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वियतनाम दौरे पर हैं। उत्तर कोरिया का दौरा समाप्त कर गुरुवार को राष्ट्रपति पुतिन हनोई के नोई बाई एयरपोर्ट पर पहुंचे। रूसी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया। वियतनाम के उप प्रधानमंत्री ट्रान हॉन्ग हा, अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विभाग सीपीवी केंद्रीय समिति के प्रमुख ली होआई ट्रंग और वियतनाम के डिप्टी विदेश मंत्री ले थी थू हैंग ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की। 
इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने वियतनाम के चार नेताओं से मुलाकात की, जिसमें राष्ट्रपति, देश की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली के चेयरमैन का नाम शामिल हैं। वह सोवियत और रूसी यूनिवर्सिटी के स्नातकों से भी मिलेंगे। वियतनाम आने से पहले पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे पर थे। अमेरिका के वॉशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक कार्यक्रम में सैकड़ों योग प्रेमी एकत्रित हुए। इस मौके पर अमेरिका में भारत की उप राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन भी शामिल हुई। प्रोटोमैक नदी के सामने एक घाट पर प्रार्थना और भारतीय क्लासिकल नृत्य प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम को शुरू किया गया। बता दें कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस साल का थीम 'योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी' यानी की 'अपने और समाज के लिए योग' है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्रीप्रिया रंगनाथन ने कहा कि योग समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए सद्भाव और संतुलन बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने आगे कहा कि योग के महत्व को देखते हुए 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe