Homeराज्यगर्मी से मिली राहत; पटना सहित कई जिलों में बारिश की हो...

गर्मी से मिली राहत; पटना सहित कई जिलों में बारिश की हो चुकी शुरुआत

बिहार के कई इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पटना, सीवान, भोजपुर, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, खगड़िया, छपरा समेत कई इलाकों में हुई बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। आज मौसम विभाग ने 19 जिलों में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। इन जिलों में पटना, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, रोहतास शामिल हैं। मौसम विभाग ने कहा कि सारण, मुजफ्फरपुर, नवादा, शेखपुरा, दरभंगा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा, मेघ गर्जन के आसार हैं। इसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहने का पूर्वानुमान है। 

जानिए, किस जिले का कितना रहा अधिकतम तापमान

मौसम विभाग का मानना है कि दक्षिण पश्चिम भाग के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, दक्षिण मध्य भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय  लखीसराय, जहानाबाद के एक दो स्थान पर गर्म दिन रहने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के 18 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किए गए। उन जिला के नाम इस प्रकार हैं। पटना 41.4, अरवल 41.1, राजगीर 41.2, मुंगेर 40.8, मुजफ्फरपुर 40.6, जमुई 40.5, बिक्रमगंज 40.4, बांका 40.2, औरंगाबाद 42.8, गोपालगंज 42.5, भोजपुर 42.5  बक्सर 42.3, डेहरी 42.2, जीरादेई 42.2, शेखपुर 41.8, गया 41.7, छपरा 41.2, नवादा 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए। इसके अलावा भागलपुर 39.0, पूर्णिया 33.4, बाल्मीकिनगर 37.0,दरभंगा 36.4, सुपौल 33.4, फारबिसगंज 26.6, मधुबनी 36.1, मोतिहारी 38.4, बेगूसराय 37.8, कटिहार 35.7, अररिया 28.7 और बिक्रमगंज 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए।

किशनगंज के ठाकुरगंज में सबसे ज्यादा बारिश हुई

पिछले 24 घंटो के दौरान राज्य के किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों में भारी वर्षा दर्ज की गई एवं राज्य के शेष भागों में एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बरसात दर्ज की गई। वर्षा का विवरण इस प्रकार है। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज 201.6 मिलीमीटर, कोटिया 192.4, तेरागांछ 185.5 मिलीमीटर, बहादुरगंज 104.2 मिलीमीटर, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 103 मिलीमीटर एवं चारगड़ियां 70 मिलीमीटर। भीषण उष्ण लहर छपरा, शेखपूरा,बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, अरवल, सीवान, जमुई एवं वैशाली में जबकि उष्ण लहर पटना, गया, गोपालगंज, डेहरी, बांका एवं रोहतास में दर्ज किया गया। आज के न्यूमेरिक मॉडल के अनुसार अगले दो से तीन दिनों के दौरान बिहार के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ाने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है। अगले 24 घंटो के दौरान बिहार के उत्तर पूर्व भाग के कुछ स्थानों एवं शेष बिहार  के एक या दो स्थान पर गरज, चमक एवं तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है । दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ जिला एवं पटना, सारण में अगले 24 घंटे के दौरान उष्ण लहर, दक्षिण मध्य के जिलों में उष्ण एवं आर्द्र दिवस की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe