Homeखेलइंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्‍कर

इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्‍कर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार को 2 बड़ी टीमें टकराएंगी। रात 8 बजे से इंग्‍लैंड टीम की टक्‍कर साउथ अफ्रीका से होगी। टूर्नामेंट का 45वां और सुपर 8 का यह 5वां मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-8 में दोनों ही टीमों की शुरुआत शानदार रही है और उन्‍होंने अपना पहला-पहला मैच जीता। अब इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका की कोशिश दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने पर होगी। हालांकि, यह जीत इतनी भी आसान नहीं रहने वाली है। दोनों टीमों के बीच कांट की टक्‍कर देखने को मिलती है।

हेड टू हेड के आंकड़े

इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डाले तो कोई भी टीम किसी पर भारी नहीं पड़ती है। दोनों ही टीमों ने बराबर-बराबर मेच जीते हैं। इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान इंग्लिश टीम ने बार और प्रोटियाज टीम ने 12 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।

वर्ल्‍ड कप में प्रोटियाज टीम का पलड़ा भारी

टी20 विश्‍व कप में इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका टीम का दबदबा देखने को मिला है। टी20 वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 6 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान इंग्‍लैंड ने सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं। साथ ही साउथ अफ्रीका ने 4 मैच अपने नाम किए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

इंग्‍लैंड: फिलिप सॉल्‍ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्‍तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe