Homeराज्यभोजपुर जिले में लू लगने से किसान समेत 2 लोगों की मौत 

भोजपुर जिले में लू लगने से किसान समेत 2 लोगों की मौत 

आरा । भोजपुर जिले में मंगलवार को लू लगने से एक किसान समेत 2 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बसंतपुर गांव में हुई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान किसान ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इससे लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। मृत किसान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव वासी स्व दरोगा राय के 30 वर्षीय पुत्र राम दयाल यादव पेशे से किसान थे।
इस मामले में मृतक के छोटे भाई गोकुल राय ने बताया कि मंगलवार की सुबह खेत पाटने गए थे। जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद परिजन इलाज के लिए आरा अस्पताल ले गए। जहां आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थ पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार मृतक युवा किसान की मौत लू-लगने के कारण हुई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतक अपने 6 भाइयों में दूसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में पत्नी चंचल देवी, 2 पुत्री चांदनी, जूही और एक पुत्र आर्यन है। वहीं चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव में मंगलवार को लू-लगने से पैसे का तगादा करने गए एक बुजुर्ग की भी मौत हो गई है। बुजुर्ग चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव वार्ड 12 निवासी स्व गुलजार राम के 60 वर्ष के पुत्र लक्ष्मण राम हैं। वे मवेशी खरीद-बिक्री का काम करते थे। पुलिस की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक बुजुर्ग की मौत लू-लगने के कारण हुई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी मुअना देवी व 2 पुत्र सुमेर राम संतोष और एक पुत्री मुटुर देवी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe