HomeराजनीतीBSP की करारी हार के बाद आकाश आनंद की वापसी, मायावती ने...

BSP की करारी हार के बाद आकाश आनंद की वापसी, मायावती ने लिया बड़ा फैसला

लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी एक भी सीट जीत नहीं कर पाई. इतनी बड़ी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा फैसला लिया है. मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से पार्टी में नया मौका दिया है. आकाश आनंद को मायावती ने पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है. शुक्रवार को बसपा की ओर से सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट डाला गया. जिसमें पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी किए गए लिस्ट में आकाश आनंद का नाम मायावती के बाद दूसरे नंबर पर है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. तब आकाश आनंद उस वक्त पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हुआ करते थे. वहीं मायावती ने खुद आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी भी घोषित किया हुआ था. चुनाव के ठीक पहले आकाश आनंद एक्टिव हो गए थे. कई जगह उन्होंने पार्टी के लिए जनसभाएं भी की थी. 

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आकाश आनंद

बसपा के द्वारा उपचुनाव के लिए जारी किए गए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मायावती, आकाश आनंद समेत कई अन्य नेता के नाम शामिल थे. वहीं मायावती के बाद दूसरे नंबर पर आकाश आनंद का नाम शामिल है. वहीं तीसरे नंबर पर उत्तराखंड राज्य के लिए राम जी गौतम का भी नाम शामिल है. पंजाब के लिए रणधीर सिंह बेनिवाल है. वहीं इन दोनों राज्यों में अगर विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो 10 जुलाई को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव प्रचार के आकाश आनंद कई जगह पार्टी के लिए प्रचार व जनसभाएं कर रहे थे. वहीं सीतापुर में चुनाव प्रचार के दौरान आकाश आनंद की रैली के बाद मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. आकाश ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि जो सरकार युवाओं को रोजगार  और लोगों को बेहतर शिक्षा मुहैया नहीं करा सकती. उसे बने रहने का  कोई हक नहीं है. इस बयान के बाद आकाश आनंद के खिलाफ केस भी दर्ज हुए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe