Homeराज्यचावल वितरण में 1.55 करोड़ के घोटाले का हुआ पर्दाफाश

चावल वितरण में 1.55 करोड़ के घोटाले का हुआ पर्दाफाश

विजिलेंस ब्यूरो ने एक गोदाम पर छापेमारी करके 1.55 करोड़ रुपये के चावल वितरण के बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। विजिलेंस ने चावलों की 1138 बोरियों से लदे दो ट्रक जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में शिव शक्ति राइस मिल गढ़शंकर के मालिक गोपाल गोयल, दो ट्रक चालकों जगपाल सिंह और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जय जैनेंद्र फर्म के ठेकेदार हरीश दलाल, शिव शक्ति राइस मिल गढ़शंकर होशियारपुर के मालिक गोपाल गोयल, अंजनी राइस मिल कुत्तीवाल कलां, मौड़ मंडी, बठिंडा के मालिक, ट्रक ड्राइवर जगपाल सिंह और सुखविंदर सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजिलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में केस दर्ज किया गया है।मामले में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा ग्लोबल वेयर हाउस के अधिकारियों, कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘भारत ब्रांड’ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सहकारी खपतकार फेडरेशन आफ इंडिया की तरफ से बठिंडा, भुच्चो, मौड़, रामपुरा फूल और बुढलाडा के गरीब परिवारों को लगभग 70 हजार मीट्रिक टन चावल बांटे जा रहे थे, जिनकी कीमत लगभग 130 करोड़ रुपये बनती है।इनमें से एक हजार मीट्रिक टन चावल पांच किलो और 10 किलो की थैलों में 18.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बांटे जाने थे। बठिंडा जिले में 29 रुपये प्रति किलो के हिसाब के साथ यह चावल लाभपात्रियों को सप्लाई करने का टेंडर जय जैनेंद्र फर्म को दिया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe