Homeदेशरायपुर : लो वोल्टेज और बिजली की समस्या होगी दूर: मंत्री देवांगन...

रायपुर : लो वोल्टेज और बिजली की समस्या होगी दूर: मंत्री देवांगन…

वाणिज्य, श्रम और उद्योग मंत्री ने किया सब स्टेशन का उद्घाटन

1.76 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सब स्टेशन का हुआ लाइटअप

वाणिज्य, श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिला के खरमोरा में नवनिर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र का उद्घाटन किया। 

इस सब स्टेशन का निर्माण 1.76 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है।

मंत्री देवांगन ने इस अवसर पर आयोजित समारोह पर संबोधित करते हुए कहा कि सब स्टेशन के शुरु हो जाने से कई वार्डों की बिजली की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

विशेष तौर पर दादरखुर्द, खरमोरा समेत अन्य वार्डाे में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो पाएगी।

मंत्री देवांगन ने कहा कि सब स्टेशन से गर्मी के दिनों में लो वोल्टेज और कटौती से राहत मिलेगी। शहर के कई जगहों पर नवीन उपकेंद्र निर्माणाधीन है।

हमारा प्रयास है कि सभी का निर्माण जल्द पूरा हो सके ताकि पूरे शहर में बिजली की समस्या से निदान मिल सके। इस सब स्टेशन से आसपास के 4 वार्डाे के 5 हज़ार उपभोक्तओ को इसका लाभ मिलेगा।

वार्ड वासियों की मांग पर मंत्री देवांगन ने वितरण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि जिन भी वार्डों में अधिक बिजली बिल की शिकायत है, वहां जल्द शिविर लगाकर शिकायतों का निराकरण करें।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के अधिकारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe