Homeदेशझरने में बहे एक ही परिवार के पांच लोग, तीन शव बरामद,...

झरने में बहे एक ही परिवार के पांच लोग, तीन शव बरामद, दो लापता

लोनावला। महाराष्ट्र में पुणे के लोनावला में भूशी बांध के करीब एक तालाब में डूबने की एक घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें सात लोग झरने के तेज बहाव में एक-दूसरे को पकड़े हुए खड़े हैं। आसपास के लोग लगातार उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तेज बहाव के कारण वह उस परिवार की मदद नहीं कर पा रहे हैं। लगातार बढ़ता पानी का बहाव उनके पैर हिला देता है और पूरा का पूरा परिवार पानी के तेज बहाव में बह जाता है।
सात में से केवल दो आ पाए किनारे पांच बहे
खबर के मुताबिक सात लोग तेज बहाव में फंसे हुए थे उनमें से केवल दो लोग तैर कर किनारे पर आ पाए, जबकि बाकी पांच लोग पानी के तेज बहाव में बह जाते हैं। इस घटना में एक 40 वर्षीय महिला और 13 और 8 साल की दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है। वहां आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक बारिश के मौसम में यह परिवार यहां पानी का आनंद ले रहा था तभी लगातार होती बारिश से पानी का बहाव तेज हो गया और वे सभी एक चट्टान पर फंस गए लोगों ने उनकी मदद करने की बहुत कोशिश की लेकिन तेज बहाव में किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं हुई की पानी में कूद कर उनकी जान को बचा सके। तेज बहाव में परिवार के पांच लोग बह गए जिससे उनकी मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि दो बच्चे अभी और लापता हैं। लापता बच्चों की उम्र करीब 6 से 9 साल के बीच है। इनकी तलाश की जा रही है। जबकि दो लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe