Homeव्यापारनवरात्रि पर्व से देश भर में अगले एक महीने तक रहेगी त्यौहारों...

नवरात्रि पर्व से देश भर में अगले एक महीने तक रहेगी त्यौहारों की धूम

दस दिन के नवरात्रि एवं रामलीला, डांडिया एवं गरबा उत्सवों से होगा 50 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार (कैट)
दिल्ली में ही लगभग 5 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार होने की उम्मीद

नवरात्रि, रामलीला, गरबा तथा डांडिया जैसे उत्सव ,जो हर वर्ष देश भर में दस दिन तक मनाए जाते हैं , के चलते इस बार देशभर में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ा बढ़ावा मिलना दिखाई दे रहा है। कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के एक अनुमान के अनुसार अगले दस दिनों में देश भर में लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की संभावना है। अकेले दिल्ली में ही लगभग 8 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होगा। इन उत्सवों के दौरान बाजारों में रौनक बढ़ने की उम्मीद है, जिससे व्यापारियों को काफी फायदा होगा। पिछले वर्ष दस दिन का यह व्यापार लगभग 35 हज़ार करोड़ रुपये का था।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री तथा चाँदनी चौक से सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि त्यौहारों में ख़रीदी की विशेष बात यह है कि बिक्री किया जाने वाले अधिकांश भारतीय उत्पाद ही होंगे। अब लोगों का चीन से बने सामानों से मोहभंग हो चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर “वोकल फॉर लोकल” तथा “आत्मनिर्भर भारत “ अभियान ने देश भर में भारतीय सामानों की गुणवत्ता को बढ़ाया है तथा अब भारत में बने सामान किसी भी विदेशी सामान से बेहतर हैं और यही कारण है कि उपभोक्ता का रुझान अब भारतीय वस्तुओं की ख़रीदी पर ही है।

कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने कहा कि देश भर में नवरात्रि, रामलीला, गरबा एवं डांडिया जैसे 1 लाख से अधिक छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसमें विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम शामिल हैं वहीं बड़े पैमाने पर देश भर में भक्ति संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित होते है। इन उत्सवों के ज़रिए लाखों लोगों को रोज़गार मिलता है। नवरात्रि के समापन पर विजयदशमी, दुर्गा विसर्जन, करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा एवं तुलसी विवाह से त्यौहारों की यह श्रृंखला समाप्त होगी।

श्री संदेश जैन ने कहा कि अकेले दिल्ली में छोटी बड़ी लगभग एक हज़ार से अधिक रामलीलाएँ आयोजित की जाती हैं, मध्य प्रदेश में भी सैकड़ों दुर्गा पूजा के पंडाल लगते हैं । मूल रूप से गुजरात में होने वाले डांडिया और गरबा के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर अब कलकत्ता सहित देश भर में आयोजित होते हैं और करोड़ों लोग त्यौहारों की ख़ुशियाँ मनाते हैं । ऐसा माना जाता है कि त्यौहार मनाने से घरों में सौभाग्य एवं संपन्नता का वास होता है

जितेंद्र पचौरी ने बताया कि नवरात्रि से किसान भी अपने खेती किसानी के कृषि उपकरण, ट्रैक्टर्स एवं कृषि कार्य मै लगनी वाली दवाई आदि की खरीदी इसी समय करते हैं इससे व्यापार में किसानो के द्वारा जबलपुर एवं आस पास एरिये में लगभग 25 से 30 करोड़ का व्यापार होने की संभावना है ,

इस माह पर कंपनी भी अपने कस्टमर का पूरा ध्यान रखती है (सेठी)

दीपक सेठी ने बताया कि इस नवरात्रि के पर्व से इलेक्ट्रॉनिक गुड्स एवं मोबाइल्स फोन का व्यापार भी करीब इन 10 दिनों में जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्र से करीब 40 करोड़ रुपए का होगा, इन दोनों कंपनी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में नए मॉडल लॉन्च करती है एवं कस्टमरों को भी कैशबैक एवं अन्य गिफ्ट का ऑफर्स देकर अधिक से अधिक व्यापार करती है

सीमा सिंग चौहान ने बताया कि इस त्यौहारों के सीजन में कपड़े एवं परिधान खासकर पारंपरिक परिधान जैसे साड़ी, लहंगा, और कुर्ते की मांग नवरात्रि और रामलीला के दौरान काफी बढ़ती है। पूजा और धार्मिक आयोजनों के लिए लोग नए कपड़े खरीदते हैं, जिससे इस श्रेणी में व्यापार में उछाल देखने को मिलता है। वहीं बड़े पैमाने पर पूजा सामग्री की माँग भी होती है। पूजन के लिए आवश्यक वस्तुएं जैसे फल, फूल, नारियल, चुनरी, दीपक, अगरबत्ती, और अन्य पूजन सामग्रियों की भारी मांग रहती है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी न्यू मॉडल लॉन्च एवं कई गिफ्ट देने से व्यापार में होगी बढ़ोतरी (खटवानी)

रोहित खटवानी ने बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी टू व्हीलर गाडियों का क़रीब 50 करोड़ एवम फोर व्हीलर गाडियों का करीब इन 10 दिनों में 100 करोड रुपए की व्यापार होने की संभावना है, इस समय पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी कंपनियां न्यू मॉडल लांच कर कस्टमर को कई तरह के गिफ्ट देती है,

मनु शरत तिवारी ने बताया कि खाद्य एवं मिठाई अन्य वस्तुएँ हैं जिनको त्योहारों के दौरान लोग ख़रीदते हैं । हलवा, लड्डू, बर्फी और अन्य मिठाइयों की खपत इस दौरान बढ़ जाती है वहीं बड़ी मात्रा में फलों और फूलों की भी माँग रहती है। त्योहारों में घर और पूजा पंडालों को सजाने के लिए साज-सज्जा के सामान, जैसे दीयों, बंदनवार, रंगोली सामग्री, और लाइटिंग की मांग बढ़ती है।

जबलपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया इस महापर्व के बाद शादियों का सीजन आ जाता है उसको देखते हुए इस समय पर ही लोग बड़ी सोना, चांदी , एवम डायमंड खरीदी करना शुभ माना जाता है, जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्र में 10 दिनों में क़रीब 100 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद है,

आलोक दिवाकर ने कहा कि नवरात्रि और रामलीला उत्सव न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि व्यापारिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत लाभकारी होते हैं।

गोपाल साहनी ने कहा कि इन दस दिनों में जबलपुर एवम आस पास के क्षेत्र में करीब 20 से 22 करोड़ का व्यापार होगा, जिसमे की पंडाल बनाने के लिए टेंट हाउस, सजाने के लिए सजावटी कंपनियाँ आदि को बढ़ा व्यापार मिलता है। इस मौक़े पर देश भर में बड़ी मात्रा में मेले तथा उत्सव संबंधी हज़ारों आयोजन होते हैं जिसमें लाखों लोग भाग लेते हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe