Homeदेश₹2.73 का शेयर ₹976.55 पर पहुंचा, इस खबर के बाद खरीदने को...

₹2.73 का शेयर ₹976.55 पर पहुंचा, इस खबर के बाद खरीदने को मची लूट…

वित्त वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में जिंदल स्टील एंड पावर का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 100.5% बढ़ने के बाद इसके शेयरों को पंख लग गए है।

आज यह 52 हफ्ते के हाई 976.55 रुपये पर पहुंच गया। जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर मंगलवार को खबरों में होने के कारण 10 बजे के करीब 3.40 फीसद ऊपर 971.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

सुबह यह 939 रुपये पर खुलकर एक समय 930.85 रुपये तक आ गया था। यह स्टॉक अबतक 35,676.56% का रिटर्न दे चुका है। सितंबर 1999 में इस शेयर की कीमत महज 2.73 रुपये थी।

वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 466 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी का पिछली तिमाही में मुनाफा बढ़कर 933.5 करोड़ रुपये हो गया।

इस समीक्षाधीन तिमाही में लाभ 153.5 करोड़ रुपये के नुकसान से प्रभावित हुआ। इस तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत गिरकर 13,487 करोड़ रुपये रह गया।

रेवेन्यू क्रमिक आधार पर 15 प्रतिशत बढ़ा और लाभ तिसरी तिमाही में रिपोर्ट किए गए 1,928 करोड़ रुपये से 52 प्रतिशत गिर गया। एकल आधार पर नेट प्रॉफिट 62 प्रतिशत बढ़कर 1281.53 करोड़ रुपये हो गया।

ऑपरेशन से कुल राजस्व चौथी तिमाही में 4 प्रतिशत बढ़कर 13,773.4 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 13,192.3 करोड़ रुपये था।

मार्केट कैप बढ़कर 97,700 करोड़ हुआ

इस मेटल कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 97,700 करोड़ रुपये हो गया। इस साल अबतक इसने करीब 31 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में इसने 50 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की है।

पिछले एक साल में इसमें करीब 70 पर्सेंट की तेजी आई है। जबकि, पिछले 5 सालों में इसने 524 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 976.55 रुपये है, जिसे आज ही बनाया है। लो 503 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe