Homeदेशयात्रीगण ध्यान दें! पालघर में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे,...

यात्रीगण ध्यान दें! पालघर में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द और कुछ के रूट बदले…

महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे गुजरात से मुंबई आने वाली ट्रेन प्रभावित हुईं।

यह जानकारी रेलवे के एक प्रवक्ता ने दी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि घटना शाम करीब 5.10 बजे हुई और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि ट्रेन पनवेल जा रही थी और उस पर लोहे के तार के बंडल (आयरन कॉइल) लदे थे। ठाकुर ने कहा कि प्रभावित लाइन पर यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हालांकि, कई ट्रेनों को कैसिंल करना पड़ा है। साथ ही, कुछ ट्रेनों के रास्ते में बदल गए हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं…

रद्द की गईं ट्रेनों की लिस्ट
09083 विरार-दहानू रोड मेमू 28/05 (विरार से प्रस्थान 22:50 बजे)
09084 दहानू रोड-बोरीवली मेमू 29/05 (दहानू रोड से 04:55 बजे रवाना) 
09085 बोरीवली-वलसाड मेमू 29/05 (बोरीवली से प्रस्थान 07:20 बजे)
09090 संजन-विरार मेमू 28/05 (एक्स संजन से 21.10 बजे रवाना)

आंशिक तौर पर रद्द की गईं ट्रेनें
09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी पैसेंजर 29/05 बांद्रा टर्मिनस-उमबर्गम रोड स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। यह उमबर्गम रोड और वापी स्टेशनों के बीच चलेगी।
09055 बांद्रा टर्मिनस-उधना स्पेशल 29/05 बांद्रा टर्मिनस और भिलाड के बीच आंशिक रूप से रद्द है। यह भिलाड और उधना स्टेशनों के बीच फर्राटा भरेगी।
12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस-वापी स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द होगी। इससे वापी और सूरत स्टेशनों के बीच यात्रा कर सकेंगे।
19417 बोरीवली-अहमदाबाद एक्सप्रेस 29 मई को बोरीवली और वलसाड के बीच आंशिक रूप से रद्द है। इससे वलसाड और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच जाया जा सकता है।
19101 विरार-भरूच एक्सप्रेस 29/05 विरार और उधना स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई है। यह ट्रेन उधना और भरूच स्टेशनों के बीच ही चलेगी।

शॉर्ट टर्मिनेशन वाली ट्रेनें
09160 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस उम्बरगाम रोड पर। 
09186 कानपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस सचीन में।
09056 उधना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भिलाड में। 
12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वापी में। 
19426 नंदुरबार-बोरीवली एक्सप्रेस वलदाद में।
19102 सूरत-विरार एक्सप्रेस बिलिमोरा में।
09180 सूरत-विरार एक्सप्रेस उधना में।
19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस बोइसर में।

The post यात्रीगण ध्यान दें! पालघर में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द और कुछ के रूट बदले… appeared first on .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe